किशनगंज, मई 18 -- किशनगंज। एक संवाददाता शुक्रवार की रात शहर में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से कई कच्चे घर के छप्पर को नुकसान पहुंचा है। वहीं शनिवार की सुबह में तेज हवा के बाद बारिश से शहर के कई सड़क पर बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति बन गई। वहीं शहर के टाउन हॉल के समीप एक विशाल पेज सड़क पर गिर गया जिससे लेन पर आवागमन भी प्रभावित रहा। बारिश की वजह से शनिवार को दिन भर मौसम सुहावना बना रहा। लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत मिली। वहीं तेज हवा व बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही। बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी। बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में सड़कों पर बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी रही। बारिश के साथ तेज हवा की वजह से मकई की फसल को नुकसान पहुंचने की बात क...