पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की रात आई आंधी पानी के कारण एक तरफ जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से बिजली शटडाउन किया गया। वहीं कई जगह इंसुलेटर खराब हुए तो कई जगह तार एवं पोल गिर पड़े। हालांकि बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर बिजली बहाल कर दिया जबकि भवानीपुर में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर का पोल टूट जाने से अभी भी बिजली प्रभावित है। बिजली को ठीक करने में विभाग ने कम से कम 36 मानव बल एवं मिस्त्री को लगा दिया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जहां-जहां तार और पोल खराब हुए थे, वहां वहां ठीक कर लिया गया है। -वज्रपात के कारण बिजली शटडाउन:- -रात में 10:30 बजे के बाद लगातार तेज आंधी पानी और वज्रपात होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बिजली का शटडाउन किया गया। जिसको लेकर लगभग दो घंटे लोगों को अंधेरे में रहन...