सिद्धार्थ, मई 2 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के परसा चौराहे पर गुरुवार दोपहर तेज हवा के साथ हुई बारिश से एक वृक्ष खड़े टेम्पो पर गिर गया। इससे टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया। चालक राजू बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जाकर खड़ा हो गया था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। बेवां-उतरौला मार्ग पर सीएचसी के पास एक शीशम का वृक्ष मुख्य मार्ग पर गिर गया। इससे कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ की टहनियां काट कर आवागमन बहाल किया गया। वहीं डुमरियागंज निवासी राजू टेम्पो से औराताल सवारी छोड़ कर वापस डुमरियागंज आ रहा था कि परसा चौराहे पर जैसे पहुंचा धूल भरी तेज हवा व बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए टेम्पो सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। तेज हवा व बारिश से अचानक अर्जुन का वृक्ष टेंपो पर गिर गया। वहीं बेंवा सीएचसी ...