बुलंदशहर, मई 2 -- फलपट्टी क्षेत्र को शुक्रवार सुबह एक बार फिर तूफानी हवाओं का दंश झेलना पड़ा। कुछ दिन पूर्व आई आंधी बारिश और ओलावृष्टि से आम के बागानों में भारी नुकसान हुआ था। अब शुक्रवार सुबह बारिश के साथ आई आंधी आम के बागानों पर आफत बन गई। बागवानों के अनुसार इस वर्ष बार-बार आंधी पानी की चपेट में आ रही आम की फसल को कम से कम 10 से 20 फीसदी का नुकसान हो चुका है। प्रगतिशील किसान अशोक त्यागी ने बताया कि फसल के शुरुआती दौर में आम के पेड़ों पर आए बौर देख कर बागवानों के चेहरे खिल उठे थे, लेकिन मौसम की बेरुखी से बौर झुलस जाने के कारण और आम में रोग लगने पर पूरी फसल चौपट हो गई है। बागवान रतन सिंह ने बताया कि इस वर्ष आम की फसल पहले से ही कमजोर लग रही थी। अब आंधी बारिश के कारण बड़ी मात्रा में आम टूटकर जमीन पर गिर गए हैं। वहीं, महंगाई के दौर में दवाओं ...