मेरठ, अप्रैल 19 -- शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश फिर शहर से लेकर देहात तक बिजली ले उड़ी। कई स्थानों पर होर्डिंग्स, पेड़ आदि बिजली लाइनों पर गिर गए। करीब 50 से अधिक स्थानों पर फाल्ट के कारण बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने के लिए बिजली कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। कई इलाकों में आधी रात बाद जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। कुछ गांवों में फाल्ट ठीक नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी के कारण पेड़ और होर्डिंग उखाड़कर बिजली लाइनों पर आ गिरे जिस शहर आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा। शुक्रवार देर रात तक आंधी ने शहर से लेकर देहात तक कहर बरपाया। शहर में अलग-अलग इलाकों में 50 से ज्यादा जगह पर पेड़ और होर्डिंग टूट कर बिजली लाइनों पर आ गिरे। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में पोल टूट कर गिर गया और बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। तेजग...