मेरठ, अप्रैल 12 -- मेरठ। शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश फिर शहर से लेकर देहात तक बिजली ले उड़ी। कई स्थानों पर होर्डिंग्स, पेड़ आदि बिजली लाइनों पर गिर गए। करीब 50 से अधिक स्थानों पर फाल्ट के कारण बाधित बिजली को सुचारू कराने के लिए कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। कई इलाकों में तो आधी रात बाद जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई, जबकि कुछ गांवों में फाल्ट ठीक नहीं होने के कारण बिजली बाधित रही। गुरुवार शाम मवाना, सरधना और लोहियानगर इलाकों में रातभर बिजली गुल रही थी, लोगों ने आठ से दस घंटे तक बिजली संकट झेला था। शुक्रवार शाम फिर आंधी आई और बारिश हुई तो जिलेभर में बिजली आपूर्ति गुल हो गई। बिजलीघरों से एहतियात के तौर पर भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। शहर में सिविल लाइन, बागपत रोड, मलियाना, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड समेत कई...