कुशीनगर, अप्रैल 19 -- कुशीनगर। आंधी-बारिश के कारण नगर पंचायत छितौनी के अब्दुल कलाम नगर वार्ड में आबादी के बीच ईदगाह के समीप 11 हजार वोल्ट का हाईटेन्शन तार टूटकर गिर गया। गमीनत रहा कि दिन का समय नहीं था और न ही बिजली थी। नहीं तो जानमाल या आगलगी की घटना हो सकती थी। हाइटेन्शन तार को हटवाने एवं नीचे सुरक्षा के लिए जाली लगवाने को लेकर बिजली निगम समेत जनप्रतिनिधियों से मोहल्ले के लोगों ने कई बार गुहार लगाई है, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बिजलीकर्मियों ने शुक्रवार को तक तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी। नगर पंचायत छितौनी के कलाम नगर वार्ड में एक दशक पूर्व असुरक्षित रुप से हाइटेन्शन तार सड़क से सटे व लोगों के दरवाजे से होकर लगाए थे। उस पर मोहल्ले के लोगों ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन बिजली निगम के जिम्मेदार नहीं सुने। लोगों...