मेरठ, फरवरी 28 -- आंधी-बारिश ने शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति को पटरी से उतार दिया। 33 केवी लाइनों से लेकर 11 केवी लाइनों में फाल्ट होने से शहर के एक दर्जन से ज्यादा बिजलीघरों की आपूर्ति प्रभावित हुई। बिजली नहीं होने से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 12 बजे तक की बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी। हालांकि कुछ जगह पर शाम तक बिजली की आंख मिचौली चलती रही। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे तेज आंधी और बारिश के चलते शहर की बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई। 33 केवी लाइन में फाल्ट होने के चलते गंगानगर प्रथम बिजलीघर की आपूर्ति ठप हो गई। स्टाफ ने घंटों की मशक्कत के बाद लाइन को ठीक करके दोपहर करीब 12 बजे आपूर्ति सामान्य की। इसके अलावा एमईएस, अमन विहार, पुरानी मोहनपुरी, काजीपुर, बेगमपुल, पुराना आरटीओ, रेलवे रोड, मेडिकल, सिविल लाइंस...