बगहा, मई 12 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी के साथ लू भी चलने लगी है। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि सोमवार को देर शाम में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। पुरवा हवा चलने और आर्द्रता 80 से 90 फीसदी रहने की वजह से लोगों को 44 डिग्री वाली गर्मी महसूस हो रही है। बाहर तेज धूप और घर में नमी युक्त गर्मी से चल रहे पसीने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि 16 मई तक इस तरह की गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। लेकिन पुरवा हवा चलने और आर्द्रता 80-90 फीसदी तक रहने से लोगों को भीषण गर्मी महसूस होगी। इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान 39.4 व न्यू...