बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। विद्युत उपकेंद्र दुबौलिया की बिजली व्यवस्था आंधी पानी के बाद बेपटरी हो गई। रविवार रात आई आंधी के बाद दुबौलिया-कलवारी 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। उपकेंद्र से जुड़े फीडर दुबौलिया, बेमहरी, विशेषरगंज के 300 गांव अंधेरे में डूब गए। सुबह सात बजे तक 33 केवी लाइन को ठीक कर लिया गया, लेकिन 11 केवी लाइनों पर जगह-जगह पेड़ की डाल और तार आपस में सट जाने के कारण बिजली आपूर्ति सोमवार शाम तक बाधित रही। बरसांव, हेगापुर, अशोकपुर, चुईल, रामनगर, बेमहरी, निदूरी खमहुवा, रानीपुर लाद, पेठिया, बर्दिया व अन्य गांव में बिजली नहीं हो सकी थी। जेई सुनील सिंह ने बताया की 11 की लाइनों पर पेड़ की डाल गिरने से आपूर्ति बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...