गाजीपुर, सितम्बर 28 -- नंदगंज। शारदीय नवरात्र के दौरान नंदगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शुक्रवार की रात हवा-पानी से क्षेत्र की सभी लाइनों में फॉल्ट आ गया। शनिवार सुबह 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन में जम्फर जलने से दोपहर 2:15 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। क्षेत्र में 18 घंटे की जगह मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल पा रही है। आए दिन कहीं तार टूटते हैं, तो कहीं जम्फर और इंसुलेटर जल जाते हैं। विद्युत लाइनों पर पेड़-पौधों व बांस की टहनियां सटने से फॉल्ट की समस्या बनी हुई है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल की उपस्थिति पावर हाउस पर ना के बराबर है। पेड़ों की कटिंग का कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित है। उपभोक्ताओं ने विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...