बगहा, मई 13 -- बेतिया बेतिया, प्रतिनिधि। जिले सोमवार देर शाम आई आंधी-पानी में जगह-जगह पेड़-पौधे उखड़कर सड़क, बिजली के पोल व तार आदि पर गिर गये। इससे बेतिया और बगहा में नौ घंटे ब्लैक आउट रहा। वहीं आंधी से आधे दर्जन प्रखंडों में आम-लीची व मक्का की फसलों की क्षति हुई है। जबकि बारिश से गन्ना, सब्जी और बागवानी फसलों को संजीवनी मिली है। भीषण गर्मी के कारण खेतों में नमी खत्म हो गई थी। लेकिन बारिश से खेतों में नमी आ गई है। बारिश से जिले में 1.47 लाख हेक्टेयर में लगे गन्ने की फसलों को फायदा हुआ है। जबकि सब्जी और आम तथा लीची के फसलों को संजीवनी मिली है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय की माने तो इस वर्ष बेहतर खरीफ उत्पादन होने की संभावना है। समय से खेतों में बिचड़ा गिराने का अवसर किसानों को मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से खेतों की उर्वरा शक्ति बना...