बगहा, अप्रैल 28 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। जिले में 40 किलोमीटर रफ्तार से चली आंधी से जहां गेहूं और आम की फसलों की भारी नुकसान हुई है। बारिश होने से गन्ना और सब्जी की फसलों को फायदा हुआ है। वाल्मीकिनगर में ओले गिरने की भी सूचना है। इस दौरान बिजली के कड़कने की आवाज से लोगों में दहशत फैल गया। 20 फीसदी मक्का की फसलें आंधी से जमींदोह हो गई है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक अप्रैल माह में हुई बारिश से खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन की संभावना जता रहे हैं। कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में लगभग 22 हजार हेक्टेयर में मक्के की खेती हुई है। वहीं 30 फीसदी गेहूं की फसलें किसानों के खेत और खलिहान में पड़े हुए हैं। आंधी बारिश से 30 फीसदी आम के टिकोले गिर गये। जबकि जिले में गन्ना की लगभग 1.47 लाख हेक्टेयर में खेती हुई है। अप्रैल माह में औसतम 20...