साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बोरियो। प्रखंड की जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के कुस्टांड़, सरायविंधा, अमरपुर, गड़गड़ी, चालधोवा आदि गांवों में सोमवार की रात को आई आंधी एवं बारिश के कारण बिजली गुल है। आदिम जनजाति गांवों में अंधेरा है। इसकी जानकारी जेटके पंचायत के पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...