गोपालगंज, जून 2 -- सड़क व ट्रेन यातायात पर असर,सैकड़ों पेड़ हुए धाराशायी बैकुंठपुर में एस्बेस्टेस की छत गिरने से महिला का हाथ कटा गोपालगंज। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे लगातार तीसरे दिन भी जिले के कई इलाकों में आई आंधी -पानी से भारी क्षति पहुंची। तेज आंधी से बैकुंठपुर,गोपालगंज शहरी इलाके,मांझागढ़,सिधवलिया में सैकड़ों पेड़ धाराशायी हो गए। झोपड़ीनुमा व कच्चे दुकानों व घरों के कर्कट खिलौने की तरह उड़ गए। शहर के अरार के समीप 33 हजार केवीए की लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एनएच 27 पर एक चलते ट्रक पर पेड़ गिरने से सड़क पर यातायात दो घंटे तक बाधित रहा। छपरा-थावे रेलखंड के किनारे मशरक व राजापट्टी के बीच चंवर में पेड़ गिरने से पटना-थावे पूजा स्पेशल ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक देर तक रुकी रही। बैकुंठपुर के सिसई एक खड़ी स्कार्पियो पर पेड़...