पूर्णिया, मार्च 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक आंधी तूफान के साथ वर्षा हुई एवं जहां-तहां छोटे-छोटे ओले भी पड़े। जिसके कारण आपेक्षिक रूप से मौसम की ठंडक बढ़ गई और सुबह-सुबह लोग बदन पर चादर डालकर बाहर निकले। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्री मानसून पीरियड की इस साल की यह पहली वर्षा थी जिसका परिमाण 16 मिलीमीटर बताई गई। लगभग 2 घंटे तक 20 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से हवा की रफ्तार रही जबकि बीच-बीच में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से झोंका भी आता रह गया। कहीं-कहीं वज्रपात भी हुई। आंधी पानी से फसल भी प्रभावित भी हुई। कई जगह ओले पड़ने से मक्का और आम भी प्रभावित हो गया। हालांकि गेहूं की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है और फसल कटनी अब थोड़ी सी विलंब हो गई क्योंकि नमी के दौरान...