मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और पानी के चलते कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई। ख्वाजाजहांपुर में बिजली सप्लाई के लिए लगे ट्रांसफार्मर में आई खराबी के चलते संबंधत उपभोक्ताओं को काफी सांसत झेलनी पड़ी। शुक्रवार शाम को मैकेनिकों ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर सप्लाई चालू किया। ख्वाजाजहांपुर में सप्लाई के लिए पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय जाने वाले मार्ग बंधा मार्ग के नीचे लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार देर शाम आई आंधी पानी के कारण खराबी आ गई। इसके बाद बिजली ठप होने से मोहल्ले के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में लोग बिलबिला उठे। शुक्रवार को दिनभर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से लोगों को दैनिक कार्यों के लिए परेशानी हुई। शाम चार बजे मैकेनिकों की टीम ने ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर कर सप...