सिमडेगा, मई 5 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीएचसी में पिछले दिनों हुई आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। सीएचसी में सोलर पैनल के द्वारा बिजली आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन आंधी तूफान के कारण सोलर पैनल पूरी तरह से क्षितग्रस्त हो गया है। चिकित्सक डॉ भोटिया ने बताया कि सोलर पैनल क्षतिग्रस्त होने के कारण कई जीवन रक्षक दवाईयां भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बिजली विभाग से अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...