दुमका, अप्रैल 18 -- दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र की धोबना हरिनबहल पंचायत के बेठियाबांक गांव में लगी जलमीनार के तीन सोलर पैनल आंधी तूफान की चपेट में आने से नष्ट हो गए। इस कारण पेयजल संकट गहरा गया। ग्रामीण मनोरंजन हांसदा, हेमशोल बेसरा,संख्या राणा,सिपन हांसदा आदि ने कहा कि पीएचडी विभाग की ओर से छत्तीस परिवार के लगभग दो सौ पचास सदस्यों के लिए 2024 में तीन सोलर संचालित सोलह हजार लीटर क्षमता वाली सिमेंटेट जलमीनार दुर्योधन राणा के घर के समीप लगवाया है। बीते शुक्रवार देर शाम को आये आंधी तूफान के कारण जलमीनार में लगे तीनों सोलर टूटकर गिर जाने से एक सोलर पैनल टूट जाने से पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। पीएचडी विभाग की ओर से पाइप बिछा कर घर घर नल कनेक्शन किया है और प्रतेक परिवार को नल से जल मिला रहा था लेकिन पैनल टूट जाने से ग्रामीणों के सम...