गंगापार, जून 12 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा क्षेत्र के नेवढ़िया विद्युत् उपकेंद्र से संबंधित प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित आंधी गांव का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार को खराब हो गया। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद दुकानदारों ने आनलाइन व आफलाइन विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का सरकार का दावा यहां फेल हो गया। लोग इस भीषण गर्मी में बिजली वगैर बेहाल हैं। आपूर्ति ठप होने से आंधी चौराहे के दुकानदार सुभाष यादव, डॉ. दीपक सिंह, राजकुमार, मिथिलेश यादव, नीरज गुप्ता आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...