शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में शुक्रवार रात आई तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान महानगर में जगह जगह जलभराव हो गया। नालियां उफना गईं। नालियों का मलबा सड़क पर आ गया। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की कटाई पर कम से कम चार दिन के लिए ब्रेक लग गया। आंधी और बारिश की वजह से आम की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। शनिवार को बाजार में टूट कर गिरीं अमिया बेचने के लिए लाईं। करीब डेढ़ घंटे तक 15.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार को बहुत ही तगड़ी लगन थी। रात 11.30 बजे से आंधी और बारिश की शुरूआत हुई। इस दौरान बारातों की व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई। बारातियों को बारिश में बचना मुश्किल हो गया। हालात यह थे कि लोग अपने घरों को नहीं जा पा रहे थे। अंधड़ चलने की वजह से सामने कुछ दिखा ही नहीं। इस बीच बूंदाबांदी...