बगहा, अप्रैल 18 -- बेतिया। जिले में आंधी के साथ आधे दर्जन प्रखंडों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से जिले में 1.76 लाख हेक्टेयर में लगी गन्ने की फसलों को फायदा हुआ है। वहीं 4 हेक्टेयर में लगे सब्जी, 15 हेक्टेयर में लगे मक्का और 3 हजार हेक्टेयर में लगे गरमा फसलों में उड़द और मूंग की फसलों को फायदा हुआ है। जबकि गेहूं की फसलों का नुकसान हुआ है। कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के कृषि वैज्ञानिक सौरव दुबे ने बताया कि बारिश से आम लीची के साथ-साथ खरीफ फसलों के बेहतर पैदावार की संभावना है। खेतों में नमी होने से समय से धान का बिचड़ा किसान गिरा सकेंगे। 5 वर्षों के अंदर अप्रैल माह में लगभग 11 एमएमबारिशहुईहै। इस बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। हालांकि गन्ने के किसान बारिश से खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...