पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की देर रात्रि करीब ढाई घंटे तक आंधी पानी का असर रहा और आकाशीय बिजली के साथ वज्रपात होता रहा जिससे लोग सहम गए थे। इस दौरान पूर्णिया में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई। सुबह की आद्रता 74 प्रतिशत और श्रम की आद्रता 61 प्रतिशत रही। सोमवार का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में बताया गया है कि बुधवार तक हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। एक अन्य समाचार के अनुसार हाल फिलहाल मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और अन्य मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्णिया में कल का मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाला होगा, जिस...