हरिद्वार, मई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में गुरुवार शाम को आंधी के साथ तेज बारिश पड़ने के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे की तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जलभराव और बारिश के बीच बाजार में व्यापारी, ग्राहक और स्थानीय लोग फंस गए। लोगों को सड़कों से बारिश के पानी की निकासी होने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। बारिश में कई लोग भीगते हुए जलभराव से होकर गुजरने को भी मजबूर रहे। रात तक धर्मनगरी में बारिश होती रही। बता दें कि पिछले तीन दशकों से धर्मनगरी में जलभराव की समस्या बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...