जहानाबाद, अप्रैल 13 -- खेत में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई, खलिहान में रबी फसल को की हुआ नुकसान गरमा सब्जी तथा मकई की फसल को भी आंधी तथा वर्षा से पहुंचा नुकसान जहानाबाद, नगर संवाददाता। एक बार फिर शनिवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा। शनिवार की रात बारिश के साथ थोड़ी देर के लिए ओले भी पड़े।हालांकि कुछ ही देर बाद ओलों का गिरना बंद हो गया। लेकिन बारिश गेहूं के अलावा दलहनी तथा आम की फसल को नुकसान पहुंचा गया। किसान अभी गुरुवार के दिन में आए आंधी पानी से उबरे भी नहीं थे की शनिवार की रात फिर से फसल पर मौसम की मार पड़ी। तेज आंधी के साथ बारिश ने आम के अलावा गेहूं तथा दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सबसे अधिक घाटा आम तथा गेहूं के उत्पादको को झेलना पड़ा है। तेज आंधी की वजह से आम के टिकोले काफी संख्या में झड़ गए। टिकोले अभी 50 ग्रा...