हजारीबाग, मई 23 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बुधवार को हुई आंधी और भारी बारिश के कारण बड़कागांव में 24 घंटे से भी अधिक समय से बिजली गुल रही। जिसके कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ी। घरेलू कामकाज ,पानी जेट पंप समरसेबल, फ्रिज ,पंखा व घरेलू कामकाज के लिए प्रयोग में आ रहे मशीन पूर्ण रूप से बंद रहा। मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव, केरेडारी के बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप प्रजापति ने बताया कि बिजली दुरुस्त करने के लिए बिजली मिस्त्री को लगाया गया है। काम पूरा होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...