आजमगढ़, अप्रैल 28 -- आजमगढ़ । आंधी और बदली से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस के गिरावट होने से काफी राहत मिली है। शुक्रवार की शाम से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। रविवार की रात में तेज आंधी आयी, लेकिन बारिश का संभावना अभी भी बना हुआ है। बारिश और बदली से तापमान गिरते ही मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार को बादलों की ओट के बीच सूर्य देवता लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...