बागपत, मई 25 -- रटौल क्षेत्र में शनिवार देर रात आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी। लहचौडा गांव में सब्जी की फसल के साथ-साथ आम के बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। लहचौडा गांव में बारिश और तेज हवाओं के कारण खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे लौकी, खीरा, टमाटर, तोरई आदि सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों का कहना है कि फसलों पर लगा फूल झड़ गया है, जिससे उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है। वहीं, रटौल के आम बागानों को भी दूसरी बार नुकसान झेलना पड़ा है। तेज आंधी के चलते कच्चे आम पेड़ों से गिर गए। इससे आम ठेकेदारों और किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इस बार आम की फसल से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मौसम ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। स्थानीय किसान और ठेकेदार प्रशासन से आपदा में सह...