मुरादाबाद, जून 13 -- आंधी और बारिश के बीच जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। घंटों तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। इस बीच लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे। तेज हवाओं के बीच बारिश शुरू हुए तो बिजली व्यवस्था चरमरा गई। हालांकि तेज हवाओं के चलने पर भी कुछ जगह आपूर्ति प्रभावित हुई थी, लेकिन बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली गुल हो गई जिले भर में हवा और बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। शहर के रिहायशी व अधिकांश इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गुल रही। चौधरपुर में सुबह से गायब बिजली चार-पांच घंटे बाद भी शाम तक नहीं आ सकी। इसके अलावा सहसपुर बिलारी में भी देर शाम तक कुछ इलाके की बिजली गुल रही। वहीं ठाकुरद्वारा, छजलैट आदि इलाकों में फीडर में तकनीकी दिक्कत के कारण देर शाम तक क्षेत्र के लोग अंधेरे में ही रहे। शहर में...