नई दिल्ली, जुलाई 23 -- वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बुधवार 23 जुलाई 2025 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे। उनके बल्ले ने आखिरी मैच में आग उगली। अपने फैंस और स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन आंद्रे रसेल ने किया, लेकिन आखिर में वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह आंद्रे रसेल की विदाई खुशनुमा अंदाज में वेस्टइंडीज की टीम नहीं कर पाई। इस फेयरवेल पार्टी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने खलल डाला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में 33 गेंदों में 78 रन बनाए। 37 साल के आंद्रे रसेल ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले दो मुकाबले उनके इंटरनेशनल करियर के आखिरी मैच होंगे। जमैका के सबीना पार्क में वे अपने फैंस और होम ग्राउंड में विदाई मैच खे...