मऊ, अप्रैल 30 -- मधुबन। मधुबन तहसील बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दूसरे दिन भी एसडीएम के खिलाफ आंदोलन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए एसडीएम की बुद्धि और तहसील के शुद्धिकरण के लिए तहसील परिसर स्थित मंदिर पर हवन पूजन किया। आंदोलित अधिवक्ताओं ने बताया कि एसडीएम की मनमानी और भ्रष्टाचार कार्यों को लेकर बुद्धि व शुद्धिकरण के लिए ये पूजन किया गया है। यदि एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता है तो आगे भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...