पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक कचहरी परिसर में रविवार को हुई बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग को आंदोलन को तेज करने पर विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि पलामू में 44 हजार 915 बेरोजगार हैं। दूसरी तरफ पलामू में सैकड़ों रिक्त हैं। कर्मचारियों के कमी के कारण काम कार्य प्रभावित होता है। बेरोजगार का निर्धारित उम्र सीमा समाप्ति के कगार पर है। झारखंड सरकार को बेरोजगारों की चिंता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...