गिरडीह, सितम्बर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली डैम के लिए किसानों की अधिगृहित जमीन की सुरक्षा और डैम के पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए जारी आंदोलन का कई गांव के ग्रामीणों ने खुलकर इसका समर्थन किया है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में अपनी अपनी राय पोस्ट कर कहा कि फूंक मारकर दीपक की लौ को बुझाया जा सकता है लेकिन फूंक से अगरबती नहीं बुझ सकती है। कहा कि खंडोली की वादियों और इसकी अस्मिता बचाने के लिए ग्रामीण किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं लेकिन किसानों द्वारा भू दान में दी गई जमीन को लूटने नहीं दिया जाएगा। बतला दें कि खंडोली बचाओ अभियान के तहत 08 सितबंर को जेएलकेएम के नेता मधवाडीह मुखिया सहित कई ग्रामीण सामूहिक रूप से खंडोली में जलसमाधि लेने का निर्णय लिया है। स्थानीय और जिला प्रशासन को पूर्व में इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस...