महाराजगंज, नवम्बर 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ सदर के शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम पर हुई। इस दौरान आरटीई एक्ट लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता संबंधी निर्णय में संशोधन की मांग को लेकर 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना, प्रदर्शन की सफलता के लिए तैयारी की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह व संचालन ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक ने किया। उन्होंने बताया कि एफटीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में सभी शिक्षक एकजुट हैं ।आगामी 21 नवंबर को आरटीई एक्ट में संशोधन करके एक्ट लागू होने से पूर्व के शिक्षकों के लिए टेट से मुक्ति की मांग की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष बै...