दरभंगा, मार्च 18 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को लेकर कर्मचारी गोलबंद होने लगे हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के लनामिवि प्रक्षेत्र से 25 से 27 मार्च तक विवि मुख्यालय पर आंदोलन का अल्टीमेटम विवि प्रशासन को दे रखा है। आंदोलन की सफलता को लेकर संघ की गतिविधियां तेज हो गई है। विवि क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जिलों में संचालित अंगीभूत कॉलेजों में जाकर संघ के प्रतिनिधि कर्मचारियों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं और कर्मचारियों से आंदोलन में शत प्रतिशत उपस्थिति की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बेगूसराय स्थित एसके महिला कॉलेज में कर्मचारियों के साथ संवाद किया। बैठक में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन की सफलता को ले...