दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षक अब आंदोलन का मूड बना रहे हैं। उनकी 11 माह की सेवा का अनुबंध मई में ही समाप्त हो चुका है। उसके बाद एक माह ग्रीष्मावकाश के कारण कक्षाएं स्थगित रहीं। 10 जुलाई से नए सत्र का वर्गारंभ हो चुका है, लेकिन अतिथि शिक्षक सेवा नवीनीकरण के लिए विवि मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सेवा नवीनीकरण को लेकर विवि प्रशासन के रवैये से असंतुष्ट अतिथि शिक्षकों ने रविवार को विवि परिसर में बैठक की और आगे की रणनीति पर विमर्श किया। बैठक में बताया गया कि विवि प्रशासन की ओर से 14 जुलाई को सेवा नवीनीकरण का आश्वासन मिला है। निर्णय लिया गया कि यदि आश्वासन पूरा नहीं होता है तो सभी अतिथि शिक्षक विवि परिसर में कुलपति और कुलसचिव का घेराव करेंगे और सेवा नवीनीकरण होने तक आमरण अनशन पर रहेंगे। ...