समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। अभाविप समस्तीपुर नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री विनीत कुमार की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि, स्त्री शक्ति दिवस, कॉलेज इकाई गठन, शैक्षिक विषयों पर आंदोलन आदि प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री श्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि परिषद का 71 वां राष्ट्रीय अधिवेशन देवभूमि उत्तराखंड में आगामी 28 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी इस अधिवेशन में पूरे भारत से प्रतिनिधि शामिल होंगे और आगामी कार्य योजना पर विस्तृत विचार विमर्श करेंगे। वही शैक्षिक विषयों पर आंदोलन करने के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक समस्याएं व्याप्त हैं उनके समाधान के ल...