दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 30 जुलाई को घोषित आंदोलन की तैयारी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) जुट गया है। आंदोलन की सफलता को लेकर संगठन की ओर से छात्र-छात्राओं से संपर्क अभियान को तेज कर दिया गया है। गुरुवार को अभियान का नेतृत्व विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष इंद्र कुमार राज और कॉलेज प्रवक्ता आदर्श राय ने किया। छात्रों को बताया गया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई है। छात्र संघ चुनाव, सभी कॉलेजों में छात्रावास, ई-लाइब्रेरी, लेबोरेट्री की सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पर परीक्षा और रिजल्ट, लॉ नामांकन में सीटों की वृद्धि और डिस्टेंस एजुकेशन को फिर से शुरू करने जैसी मांगें शामिल हैं। एमएसयू नेताओं ने कहा कि इन मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से केवल आश्वासन ही मिला है, लेक...