गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र में नहर से ग्राम सभा देवल तक पहुंचने वाली सड़क जर्जर हो गयी है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़के मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगाया गया। लेकिन इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी। ग्रामीणों ने कहा कि उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं कराने पर ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...