फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। हसवा ब्लाक के नरैनी-विजयीपुर मार्ग किनारे इंटर लाकिंग का काम करवाया गया है। जिसके निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण हरिओम दुबे, शंकर सिंह, कुलदीप मौर्य, अवधेश कुमार ने बताया कि बिना रोलर चलाए ही फुटपाथ का निर्माण कर दिया गया। नतीजतन महज एक सप्ताह में ही कई स्थानों पर इंटर लाकिंग धंसने लगी। जानकारी पर सड़क संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित ने काम को मानक के अनुरूप न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिस पर अफसरों ने ठेकेदार के पेंच कसते हुए किए जाने वाले निर्माण का उखाड़कर रोलर चलवाकर इसका पुर्ननिर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद महज खानापूरी करते हुए दस मीटर में ही ईंटें उखाड़कर लगवा दी गई। वहीं एक्सईएन पीडी एके शील ने बताया कि काम को सही तरीके से कराए जान...