प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- प्रतापगढ़। पूर्वांचल वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने जेई संघ के आंदोलन पर नाराजगी प्रकट कर अधीक्षण अभियंता से जानकारी मांगी है। बुधवार की शाम अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार ने जेई संघ के निजीकरण का विरोध करने वाले अलग-अलग उपकेंद्र के नौ जेई से आंदोलन के विषय पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दरसअल, गर्मी में बिजली संकट के विषय पर किसी प्रकार से आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि जेई संघ करीब छह माह से सांकेतिक धरना के साथ ही दो दिन पहले कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...