बांदा, मई 27 -- बांदा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिवंगत व्यापारियों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने बताया 50 वर्ष पहले जब व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लाला विशम्भर दयाल, पंडित श्याम बिहारी मिश्रा, रविकांत गार्ग, अरुण अग्रवाल ने व्यापार मंडल की बुनियाद रखी। व्यापारियों को संगठित कर संघर्ष का बिगुल बजाकर अत्याचार से निजात दिलाने के लिए आवाज़ बुलंद की। 26 मई 1979 को लखनऊ के अमीनाबाद में बिक्री कर विभाग के सर्वे-छापे को बंद कराने को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में पुलिस की गोली से 23 साल के एक नवयुवक हरिश्चंद्र अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी, तब से लेकर के अभी तक विभिन्न व्यापारी आंदोलनों व व्यापारियों के सम्मान के लिए संघर्ष में 14 व्यापारी अलग-अलग आंदोलनों में जान गंव...