उत्तरकाशी, सितम्बर 21 -- रविवार को चिन्यालीसौड़ नगर पालिका सभागार कक्ष में राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परिषद के पदाधिकारियों एवं आंदोलनकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में लंबित उस याचिका पर केंद्रित रहा, जिसमें आरक्षण के विरोध में कार्यक्रम चल रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले ही उच्च न्यायालय नैनीताल में आंदोलनकारियों को जीत मिल चुकी है। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे प्रकरण के संदर्भ में ठोस रणनीति तैयार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारियों के हक़ और सम्मान की रक्षा हेतु परिषद निरंतर संघर्षरत रहेगी तथा आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी की जाएगी। इस बात पर जोर दिया गया ...