सीवान, जुलाई 10 -- सीवान। जिले के आंदर के लोगों को गुरुवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान क्षेत्रीय फीडर का मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। आंदर के जेई राजीव रंजन ने बताया कि गर्मी के मौसम में निर्बाध व स्थिर बिजली आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से फीडर की मरम्मत व आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मेंटनेंस के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर मरम्मत कार्य तय समय से पहले पूरा हो जाता है तो बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...