सीवान, जुलाई 11 -- आंदर, एक संवाददाता। नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। हर माह नई योजनाओं के तहत सड़कों, नालों और शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 1, 3, 6, 8 और 10 में कुल छह योजनाओं का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया गया। वार्ड संख्या 1 में चंदन यादव के घर से मुख्य सड़क तक नई सड़क बनेगी। वार्ड संख्या 3 में संध्या देवी के घर से शंकर तुरहा के घर तक रोड और नाला निर्माण किया जाएगा। वार्ड संख्या 6 में छठू तेली के खेत से छठ घाट तक सड़क का निर्माण होगा। वहीं वार्ड संख्या 8 के बजरिया घाट पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। जबकि सोना-चांदी दुकान गोवर्धन जी से संतोष चौहान के घर तक नाला और रोड की मरम्मत होगी। वार्ड 10 में गुड्डू यादव के दरवाजे से मुख्य सड़क खाड़ तक रोड...