बेगुसराय, अप्रैल 16 -- तेघड़ा। स्नातक तीसरे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि 11 अप्रैल से ही परीक्षा का संचालन करना था। इसके संबंध में ललि नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना केबाद कई कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा प्रारंभ हो गई। आरबीएस कॉलेज तेयाय में भी परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना केअनुसार 22 अप्रैल तक परीक्षा का संचालन किया जाना है। 25 अप्रैल को छात्रों को प्राप्त अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर डाल दिया जाना है। महाविालय द्वारा इसके आलोक में सभी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...