फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- शिकोहाबाद। मेडिकल एसोसिएशन शिकोहाबाद के पदाधिकारियों ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर कटरा बाजार के पक्का तालाब पर एक शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मगन गोयल ने कहा कि कश्मीर में जिस प्रकार से पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों की हत्या की है उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अरुण गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि पीओके में संचालित सभी आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद किया जाए। सरकार को पीओके को भारत में मिलाने के लिए काम किया जाए। जब तक पीओके भारत में नहीं मिलेगा तब तक आतंक का सफाया नहीं होगा। इंद्रपाल सिह दद्दू ने कहा कि सभी भारतवासी सरकार के एक्शन के इंतजार में है। आतंकव...