चंदौली, मई 1 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिंघीताली स्थित एकल विद्यालय से बुधवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शिक्षकों ने जुलूस निकालकर रोष जताया। विश्व हिन्दू परिषद कांशी प्रांत संयोजक विनिता अग्रहरि ने कहा कि देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होना होगा। अंचल अभियान प्रमुख यशवंत ने कहा कि देश की अखंडता को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से राष्ट्र प्रेम की भावना को और मजबूत करने का आह्वान किया। कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी है। अंत में मृतक सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें अरुण श्रीवास्तव, विनय, चंद्रशेखर, दुर्गावती, आलोक आदि उपिस्थत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...