प्रयागराज, अप्रैल 24 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन के सामने गुरुवार को छात्रों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताया। वहीं, शिक्षण संस्थानों में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि भी दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पहलगाम स्थित बैसरन क्षेत्र में मंगलवार को पर्यटकों के साथ की गई बर्बरता की निंदा करते हुए आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। अभिनव मिश्र ने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष सैलानियों को गोली मारने का यह कायराना कृत्य मानवता के मूल्यों पर कलंक है। कार्तिकेय पति त्रिपाठी ने कहा कि यह वीभत्स हमला आतंकवाद की जड़ें नष्ट करने की अनिवार्यता को पुनः रेखांकित करता है। इस अवसर पर अमन, विवेक, भव भरत, श्रीपति, प्रांजल, अभिरथ, सिध्दार्थ, नमन आदि मौजूद रहे...