देहरादून, सितम्बर 20 -- जीएसटी दरों में बदलाव के साथ आंचल ने घी के दाम 20 रुपये तक घटा दिए हैं। डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आंचल के घी नए दाम 25 सितंबर से लागू होंगे। मालूम हो कि घी के जीएसटी के स्लैब में बदलाव कर 12 से पांच प्रतिशत किया गया है। अभी आंचल का घी 650 से 700 रुपये प्रति किलो तक में उपलब्ध है, जो अब 630 से 680 रुपये में मिल पाएगा। मंत्री बहुगुणा ने बताया कि आंचल पनीर के दाम भी जल्द संशोधित कर लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...